27 November 2025 11:02 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर सहित बीकानेर शहर के चप्पे चप्पे पर चोरी, छीना-झपटी व लूटपाट मचाने वाले गैंग के तीन बदमाश गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में कांस्टेबल मुखराम, सवाई सिंह व अशोक ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान बजरंग धोरा के सामने के निवासी 20 वर्षीय वसीम पुत्र लगदू उर्फ सफी मोहम्मद, सर्वोदय बस्ती निवासी 22 वर्षीय समीर उर्फ बचिया पुत्र अयूब अली व गैरसरिया मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय दीपक बंगाली पुत्र कालूराम के रूप में हुई है।
बता दें कि इन तीनों सहित चार बदमाश पिछले एक माह से बीकानेर में चेन एवं लूटपाट जैसी वारदातें कर रहे थे। इन बदमाशों ने एक माह में करीब 20 से अधिक वारदातें की। पिछले दो तीन दिन में गंगाशहर की घड़सीसर रोड़, पांच नंबर रोड़ व सुजानदेसर में 4-5 वारदातें कर डाली। हालांकि बहुत सी वारदातें तो सामने ही नहीं आती।
गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार, एएसपी सौरभ तिवाड़ी व सीओ गंगाशहर हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में तहकीकात शुरू की। टीम लगाकर सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए गए। आख़िर बदमाशों का एक फुटेज मिला। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार दिखे। परमेश्वर सुथार ने हर तरह से आरोपियों की तलाश शुरू करवाई। कांस्टेबल मुखराम, सवाई सिंह व अशोक ने विशेष भूमिका निभाते हुए आरोपियों को ट्रेस कर लिया। मामला संज्ञान में आने के 30 घंटों के भीतर ही तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चौथे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
पता चला है कि आरोपी पहले टैक्सी चलाते थे। अब एमडी व स्मैक आदि का नशा करते हैं। इसी नशे की लत ने युवकों को अपराधी बना दिया। आरोपी नशा खरीदने के लिए जहां भी जो भी दिखे उससे छीनाझपटी व लूटपाट करने लगे।
RELATED ARTICLES
