19 January 2024 06:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रेलवे ट्रैक के पास मिले अज्ञात व्यक्ति की मौत के छः दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई। आख़िर पुलिस के निर्देश पर असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 6 अनवरी की आधी रात के बाद नागणेजी मंदिर के पीछे जोड़बीड़ की तरफ स्थित रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला था। वहां से बीकानेर लौट रही ट्रेन के गार्ड ने व्यक्ति को देखा तो ट्रेन रूकवाई और ट्रेन में डालकर बीटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर लेकर आए। यहां रेल्वे के डॉक्टर ने जांच की तो अज्ञात व्यक्ति की सांसें चल रही थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। यहां उसे आईसीयू में रखा हुआ था। मगर सात दिन बाद अज्ञात व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली।
आख़िर शुक्रवार को अज्ञात मृतक का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के एएसआई ओमप्रकाश के निर्देशन में दोनों संस्थाओं ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। अंतिम संस्कार करने वालों में ताहिर हुसैन, संजय बिनावरा, आसुराम कच्छावा, मोहम्मद जुनैद खान, रामा ओड़, रमजान, अब्दुल सत्तार, सोएब, जाकिर व हाजी नसीम का योगदान रहा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
16 March 2020 03:28 PM