17 September 2021 03:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चौखूंटी पुलिया के नीचे ट्रेन की चपेट में आए युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। घायल की पहचान चौखूंटी निवासी रामप्रताप पुत्र भीखाराम नायक बताई जा रही है। घायल का पीबीएम में इलाज जारी है। घटना करीब डेढ़ बजे बाद की है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद लोग मौके पर इकट्ठा होकर तड़पते घायल को देखते रहे, मगर किसी ने भी उसे उठाने की हिम्मत नहीं की। पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। आखिर खादिम खिदमतगार सोसायटी के युवकों ने घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। सोसायटी के सोएब ने बताया कि जाते वक्त कोटगेट पुलिस को सूचना दी थी मगर पुलिस नहीं पहुंची। ख़बरमंडी न्यूज़ को सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण से बात की। चारण ने क्षेत्राधिकार नहीं होने की बात कही। जिस पर सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को सूचना दी। उन्होंने डीओ को मौके के लिए रवाना किया। दरअसल, चौखूंटी रेलवे लाइन के आस पास तीन थाने लगते हैं। रेलवे लाइन से एक तरफ नयाशहर, रेलवे लाइन पर सिग्नल लाइट तक जीआरपी व आगे सदर थाना लगता है।
खिदमतगार सोसायटी की वजह से तड़पता घायल पीबीएम पहुंचा। सोसायटी के सोएब व हाजी जाकिर ने उसे पीबीएम पहुंचाया। पीबीएम में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़़गावत व अन्य सेवादारों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि प्रथमदृष्टया मामला घरेलू झगड़े से जुड़ा बताया जा रहा है।
ख़बरमंडी न्यूज़ अपील करती है कि एक्सीडेंट के मामलों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में आगे आए। इसके लिए पुलिस का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। घायल को अस्पताल पहुंचाना मानवता का कार्य है, यह कानूनन जुर्म नहीं है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 August 2024 09:56 AM