05 April 2021 10:05 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश से इस वक्त की ऐतिहासिक ख़बर सामने रही है। जोधपुर की फलौदी जेल से एक साथ 16 कैदी फरार हो गए हैं। आईजी जोस मोहन ने घटना की पुष्टि की है। फरार कैदियों के नाम सुखदेव पुत्र रामूराम, लोहावट, जगदीश पुत्र बिशनाराम, बाप, शोकत अली पुत्र पुत्र नूर मोहम्मद, देदासरी, अशोक पुत्र जैताराम, लोहावट, प्रेम पुत्र रामरख राम, जालोड़ा,अनिल पुत्र शंकरलाल, जालुवाला, प्रदीप पुत्र बलवंताराम, मतौड़ा, राजकुमार पुत्र महेंद्र राम, मध्यपुरा, बिहार, मोहन पुत्र बगडुराम, खिदरत, श्रवण पुत्र सुखराम, एकलखोरी, मुकेश पुत्र भगवानाराम, भजननगर, शिवप्रताप पुत्र बगडुराम, खारा, फलौदी, शंकर पुत्र भागीरथराम, भजननगर, हनुमान पुत्र तुलछाराम, ढढु, महेंद्र पुत्र पप्पूराम, खिदरत, श्यामलाल पुत्र मदनलाल, बिराणी है। इनमें से चार हत्या के, एक 307 का व शेष एनडीपीएस एक्ट के मुल्जिम हैं।
ये बदमाश आज रात आठ बजे अचानक संतरी व जेलकर्मियों की आंखों में मिर्ची डालकर फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी अनिल कयाल ने अलग अलग टीमें बनाकर सभी कैदियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना कर दी है।
इनमें से अधिकतर फलौदी क्षेत्र के ही हैं। बताया जा रहा है कि फरारी की घटना पूर्व नियोजित थी। जब आरोपी भागे तो बाहर गाड़ियां भी तैयार खड़ी थी। अधिकतर कैदी इस पास के थे, इस वजह से भी मिलकर भागना तय किया होगा। ख़बर लिखने तक किसी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के इतिहास में कैदी भागने की यह सबसे बड़ी घटना है। कैैैैदियों के नाम व फोटो के लिए देखें सूचियां
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
28 March 2022 11:40 PM