12 April 2021 12:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पंचायत समिति उपप्रधान द्वारा अंबेडकर सर्किल स्थित मरुधर होटल से युवक को किडनैप करने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। ट्रोमा सेंटर में भर्ती घायल युवक प्रेमप्रकाश पुत्र रामनाथ के पर्चा बयान पर कोटगेट पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रामसर निवासी प्रेमप्रकाश शराब ठेके की लॉटरी संबंधी काम से बीकानेर आया हुआ था। उसके साथ उसका दोस्त संपतलाल पुत्र भंवरलाल था।
10 को आबकारी विभाग में पूरा दिन लग गया व 11 की सुबह लॉटरी का काम होना था। ऐसे में वे अंबेडकर सर्किल स्थित मरुधर होटल रुक गए। आरोप है कि 10 की रात को रामनिवास पुत्र धूड़ाराम ने अपने पुत्र व साथियों के साथ मिलकर प्रेम को होटल से किडनैप कर लिया। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर कहीं ले गए, जहां उससे मारपीट की। दोस्त की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। आरोपी ने प्रेम को ट्रोमा सेंटर छोड़ दिया।
कोटगेट थाने के एएसआई कुलदीप ने प्रेम का पर्चा बयान लिया। पुलिस ने रामनिवास जाट, राजकुमार जाट, हेतराम, सुमेर व धनराज के खिलाफ धारा 365, 323 व 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रामनिवास नापासर रुणिया बास भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष है। वहीं उसका पुत्र राजकुमार पंचायत समिति का उपप्रधान है। प्रेम शराब ठेकेदार है, हालांकि वर्तमान में उसके पास कोई ठेका नहीं है। परिवादी के अनुसार रामनिवास ने चुनावी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लोकेशन ट्रेसिंग में सामने आया है कि घटना के वक्त रामनिवास व राजकुमार रामसर में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
06 April 2020 08:52 PM