28 February 2020 11:14 PM
आईजी के अभियान को चारण देंगे गति
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में होने वाली बाहरी गतिविधियां पुलिस की नज़र से बच नहीं पाएगी। आईजी जोस मोहन के अभियान को साकार करने के लिए आज थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने अपने थाने के सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग की। चारण ने बताया कि आईजी साहब बीकानेर संभाग को सीसीटीवी कैमरों से लैश करना चाहते हैं ताकि कोई भी अपराधी बच न सके और जनता सुरक्षित रहे। मीटिंग में सीएलजी सदस्यों ने पूरे व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैश करने का वादा किया है। इसके अलावा प्राइवेट कैमरों को भी अभय कमांड से जोड़ने का प्लान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कैमरों को अभय कमांड से जोड़ने पर पुलिस जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंच सकती है। चारण ने बताया कि सीएलजी सदस्यों को अभय कमांड सेंटर का मुआयना करवाया गया जिससे उनमें विश्वास जगा।
मीटिंग में डॉ विजय चलाना, पंकज मोबिया, राखी राखेचा, नानूराम सांगवा, घनश्याम शर्मा, संजय गुप्ता आदि ने सुझाव व सहयोग का आश्वासन दिया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
04 February 2021 12:02 PM