22 March 2025 07:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन में हुए कथित सामूहिक आत्महत्या मामले में रहस्य से पर्दा नहीं उठ रहा है। नितिन खत्री, उसकी पत्नी रजनी खत्री व पुत्री जेसिका खत्री की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है। इस घटनाक्रम ने समाज में बढ़ते अलगाव को भी उजागर किया है।
बुधवार रात नितिन के घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। अंदर के हालात ने पुलिस को भी चौंका दिया।
नितिन का सड़ा-गला शव घर के हॉल में मिला था, वहीं रजनी व जेसिका के शव घर के कमरे में थे।
पुलिस ने प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का माना है मगर स्पष्ट कुछ भी नहीं है। आशंका है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नितिन व उसके परिवार को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया गया हो। आईपीएस विशाल जांगिड़ के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटें नहीं आई है। कुछ और रिपोर्ट्स अभी आनी शेष है।
-पहले पत्नी व बेटी, बाद में खुद :- अनुमान है कि नितिन ने पहले पत्नी व बेटी को कमरे में जहर दिया होगा। दोनों के सड़े-गले शव कमरे में नीचे ही पड़े मिले। उसके बाद नितिन ने फांसी लगाई होगी।
-19 दिनों में आस-पड़ोस व परिवार में किसी ने नहीं ली सुध : बीकानेर जो सामाजिकता के लिए पहचाना जाता है, इस घटनाक्रम ने उस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार तीनों की मौत 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुई है। घर से एक सरस का पैकेट मिला, जो 27 को पैकिंग हुआ तथा एक्सपायरी 1 मार्च थी। इससे अनुमान है कि इसी समयावधि के बीच में तीनों ने मृत्यु प्राप्त की होगी। अगर 1 मार्च को भी तीनों की मृत्यु हुई, तब भी 19 दिनों तक शव घर के अंदर रहे होंगे। घर भी खुला था। हालांकि कहा जा रहा है कि नितिन और उनका परिवार अलग-थलग रहते थे। लेकिन कितना भी अलग-थलग रहे घर के आसपास व सामने बहुत सारे घर हैं। सामने एक तीन मंजिला मकान भी है, जहां से नितिन का घर सीधे दिखता है।इसके बावजूद 19 दिनों तक किसी को कैसे कुछ पता नहीं चला। जबकि 19 दिनों तक मोहल्ले में किसी के यहां कोई हलचल ना हो तो आशंका हो ही जाती है। इससे हमारी सामाजिकता कठघरे में खड़ी होती है।
नितिन मिस्त्री था, उसके एक दुकान भी थी। दुकान पति-पत्नी मिलकर संभालते थे। वहीं जेसिका एमए की छात्रा थी। दुकान भी बंद रही होगी। नितिन के भाई भाभी आदि भी हैं, जो अलग रहते हैं। किसी ने कोई सुध नहीं ली। बताया जा रहा कि जेसिका को भी ज्यादा घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। वह भी सिर्फ पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाया करती थी।
-आर्थिक परेशानी से जुड़ा हो सकता है मामला:- मामले की जांच आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस की टीम कर रही है। मृतकों की कॉल डिटेल्स मंगवाई गई है। हालांकि मृतकों के मोबाइल अब तक खोले नहीं गए हैं, मोबाइल मैसेज में भी कुछ मिल सकता है। पुलिस मृतकों के परिजनों व मिलने जुलने वालों से भी पूछताछ कर रही है। कॉल डिटेल्स आने पर बहुत कुछ साफ होगा।
माना जा रहा है कि मामला आर्थिक तंगी या ब्याज माफिया से जुड़ा हो। इसके अतिरिक्त पारिवारिक कारण भी हो सकते हैं।
बहरहाल, इस घटना के पीछे की सच्चाई उजागर होनी चाहिए। बता दें कि कुछ माह पहले मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में भी एक पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की थी। ऐसी घटनाएं गंभीर है, इनकी जांच भी गंभीरता से होनी चाहिए।
RELATED ARTICLES