16 December 2021 05:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 13 दिसंबर की रात जयपुर रोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले अज्ञात मृतक की पहचान हो गई है। अज्ञात मृतक की पहचान हरिराम मंदिर के पास, इंद्रा कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय मोहनसिंह पुत्र हिम्मत सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है। मृतक भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त थे। बता दें कि 13 दिसंबर की रात जयपुर रोड़ स्थित खाटूश्यामजी मंदिर के सामने पैदल जा रहे मोहनसिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पुलिस जीप में अस्पताल पहुंचाया। दौराने इलाज उसकी मौत हो गई।
जेएनवीसी थाने के एएसआई राधेश्याम ने बताया कि मृतक भांग का नशा करता था। परिजनों ने बयान दिया है कि वह नशे में पैदल कहीं का कहीं निकल जाता। अक्सर वह पांच सात दिन बाद घर लौटता। एक बार बीछवाल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई। हरबार ऐसा होता है इसलिए इस बार इंतजार किया। फिर सोशल मीडिया पर लगी ख़बर से घटना का पता चला तो अस्पताल पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मृतक के इलाज, शव मोर्चरी में रखवाने से लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयासों में असहाय सेवा संस्थान का काफी योगदान रहा। अगर 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होती तो असहाय सेवा संस्थान द्वारा ही शव का अंतिम संस्कार किया जाना था। इस सेवा कार्य में संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, रमजान अली, मोहम्मद जुनैद आदि की भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
07 December 2020 08:35 PM