18 September 2020 11:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कॉलोनी मालिक के खिलाफ दर्ज एससीएसटी के एक मामले में आरोपी की माता ने एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां से जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 184/20 में जितेंद्र गौड़, नरेंद्र सहित चार पांच अन्य पर नयाशहर थाना क्षेत्र की एक महिला ने मारपीट सहित लज्जा भंग का आरोप लगाया था। घटना उस वक्त की है जब गौड़ की भूमि पर कब्जे का विवाद चल रहा था। मामले की जांच एससीएसटी सीओ दीपचंद कर रहे हैं। गौड़ की बुजुर्ग माता का कहना है कि उनके बेटे पर लगे आरोप झूठे हैं तथा जमीन विवाद में उसे दबाने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा करवाया गया है। वहीं जांच अधिकारी इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे। प्रार्थिया ने एसपी कृष्णियां से किसी उच्च अधिकारी से जांच करवाने की मांग की है। गौड़ के अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि इस मुकदमे से पहले उनके मुवक्किल की ओर से जमीन विवाद से जुड़े मुकदमें दर्ज करवाए गए थे।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
29 October 2024 10:04 PM