29 March 2025 09:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी देने के मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक बीछवाल जेल का प्रहरी नंबर 3811 32 वर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र नाथराम मीणा है, इसके अतिरिक्त धमकी देने वाले पाली निवासी 32 वर्षीय आदिल पुत्र अहमद तेली, जामसर निवासी 29 वर्षीय मकसूद शाह पुत्र कालू शाह, जामसर निवासी अशरफ शाह पुत्र गुलाम शाह व जामसर निवासी 29 वर्षीय रफीक पुत्र मुमताज खां है।
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के आदिल ने केंद्रीय कारागृह बीछवाल से ही बीकानेर कंट्रोल रूम फोन कर मुख्यमंत्री राजस्थान के लिए धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर कार्यवाहक जेल अधीक्षक सूरज सैनी ने जेल की तलाशी ली। वार्ड नंबर 10 के बैरिक संख्या 39 में बंद विचाराधीन बंदी आदिल के कब्जे से एक की-पेड मोबाइल कचौरा कंपनी का मिला। चार्जर व सिम भी मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने भी जेल का निरीक्षण किया। वहीं एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी, सदर सीओ आईपीएस विशाल जांगिड़, लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया के निर्देशन व थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में जांच कर प्रकरण में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि विचाराधीन बंदी आदिल के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या का प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मुकदमें दर्ज है। वहीं मकसूद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व मारपीट के 5 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। जांच में साइबर इंचार्ज एएसआई दीपक यादव मय टीम की भूमिका भी रही।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM