31 July 2022 08:55 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) बीकानेर नगरीय क्षेत्र में विद्युत(बिजली) सेवाओं की ठेकेदार कंपनी बीकेईएसएल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी की लापरवाही की वजह से कुछ देर पहले गंगाशहर चोपड़ा स्कूल वाली गली में बिजली का पोल टूटकर एक लॉड बॉडी के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ऑटो चालक बाल बाल बच गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आधा खंभा टैक्सी के पीछे वाले आधे हिस्से पर गिर पड़ा। यह पोल स्कूल की दीवार से सटा था। टैक्सी भी दीवार के पास जा फंसी। बताया जा रहा है कि इस खंभे से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही थी। घटना के वक्त लाइन भी चालू थी। ऑटो चालक की किस्मत ही अच्छी रही कि वह ना तो करंट की चपेट में आया और ना ही चोटिल हुआ। हालांकि ऑटो को नुकसान होने की पूरी आशंका है।
बता दें कि चोपड़ा स्कूल की दीवार से लगे एक के बाद एक कुल चार खंभे लंबे समय से झुके हुए पड़े हैं। ये सभी खंभे 'गिरनासन' स्थिति में ही थे। जिसमें से एक तो गिर ही गया। बस किसी तरह ऑटो चालक की जान बच गई। स्कूल में रोज सैकड़ों बच्चे आते जाते हैं। वे खेलते कूदते भी हैं। गली में भी कई मकान है। सैकड़ों लोग आवागमन भी करते हैं। बारिश का सीजन भी है। एक संकट टल गया है लेकिन अभी तीन खंभे संकट बनकर सिरों पर मंडरा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि बिजली कंपनी के कर्मचारी यहां से गुजरते नहीं है। बस इच्छाशक्ति की कमी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह स्वयं रूट वाइज शहर का निरीक्षण कर समाधान करें। मगर बड़े अधिकारी अपने कार्यालयों में ही मस्त हैं। कंपनी जितनी जागरुकता और तेजी गरीबों के कनेक्शन काटने व बेकसूरों के मीटर उतारने में दिखाती है उतनी ही व्यवस्थाएं माकूल करने में दिखाए तो आमजन राहत की सांस ले सकता है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM