08 January 2021 04:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड़ की एक विवादित कॉलोनी को न्यायालय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर बीकानेर ने कुर्क कर लिया है। परशुराम नाम की इस कॉलोनी के 1.97 बीघा हिस्से को लेकर जितेंद्र गौड़ व एडवोकेट विक्रम मेहला के बीच कब्जे का विवाद चल रहा है। कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में करीब चार-पांच मुकदमें हो रखे हैं।
जितेन्द्र गौड़ के अधिवक्ता अनिल सोनी ने हाल ही में कुर्की की कार्रवाई कर मामले का निपटारा करने की अर्जी एडीएम सिटी को लगाई थी। जितेंद्र गौड़ वर्सेज विक्रम मेहला व जसवंत जांदू केस में एडीएम न्यायालय ने व्यास कॉलोनी थानाधिकारी को मौका रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे दिया। थानाधिकारी ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मामले में चार-पांच मुकदमें हो चुके हैं, वहीं दोनों पक्षों के बीच कई बार लड़ाई-झगड़े भी हो चुके हैं। रिपोर्ट में मामले से जुड़ी शिकायतों को भी दर्शाया गया। जिस पर लोक शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए न्यायालय ने विवादित भूमि पर कुर्की आदेश देते हुए थानाधिकारी जेएनवीसी को रिसीवर नियुक्त कर दिया। जिसके बाद विवादित भूमि को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि अब न्यायालय में दोनों पक्ष भूमि पर अपना दावा प्रस्तुत करेंगे। न्यायालय इसमें कागज़ातों व अन्य तथ्यों पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाएगा।
मामले में अगली तारीख 25 जनवरी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि एडवोकेट अनिल सोनी ने दस दिवस के भीतर कुर्की आदेश जारी करवा लिए।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
05 December 2020 12:19 PM