29 March 2022 08:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर गांधी चौक स्थित सिटी प्लाजा के आगे से दो दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल मिल गई है। कोटगेट पुलिस ने दो आरोपियों को भी दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक कमांडो पवन कुमार ने रतन बिहारी पार्क से चोरों सहित मोटरसाइकिल पकड़ी है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। पूछताछ में कुछ और भी चोरियां खुलने की उम्मीद है।
बता दें कि गंगाशहर निवासी जितेंद्र डागा की आरजे 07 एसके 0794 नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल सिटी प्लाजा के आगे से चोरी हो गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जितेंद्र की यही मोटरसाइकिल पहले भी दो बार चोरी हुई थी मगर मिल गई। अब तीसरी बार चोरी हुई। ख़बरमंडी ने इस आशय की ख़बर प्रकाशित की। कोटगेट पुलिस के कमांडो पवन कुमार ने भी यह ख़बर पढ़ रखी थी। आज दो आरोपी रतन बिहारी पार्क में यही मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक इरादा दूसरी मोटरसाइकिल चोरी का था। कमांडो ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट देखी तो पता चला कि नंबर प्लेट पलट कर दूसरी साइड फेक नंबर व पड़िहार लिख दिया गया है। मूल नंबर अंदर की ओर थे। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
30 December 2021 08:05 PM