06 May 2020 09:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन -3 के दौरान तारीख-पेशी आगे बढ़ा दी गई है। जोधपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर बीकानेर कोर्ट ने भी एक से दो माह तक तिथियां आगे बढ़ा दी है। बता दें कि तीन मई तक की तिथियां पहले ही बढ़ा दी गई थी। वहीं पहले लॉक डाउन के दौरान जिन तारीखों को बढ़ाते हुए तीन से सत्तरह मई तक की तिथि दी गई थी, उन्हें अब नयी तारीखें दी गई है। कहीं कहीं जेसी की पत्रावलियां करीब 70-75 दिन तक टल गई है। वहीं न्यूनतम कहीं कहीं एक माह आगे की तारीख मिली है। हम आपके साथ कुछ आदेश साझा कर रहे हैं, अगर आपकी बीकानेर कोर्ट में 17 मई तक कोई तारीख पेशी है तो उसकी नयी तारीख जानने के लिए आप इस 9549987499 नंबर पर डिटेल व आपका नाम लिखकर वाट्सअप करें, आपको नयी तारीख मुहैया करवाई जाएगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
31 January 2021 09:01 PM