30 July 2021 12:05 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हेमंत सोनी पुत्र जगदीश सोनी के घर 80 लाख के आभूषणों की कहानी पूरी फिल्मी निकली। कोतवाली पुलिस ने इस झूठे मामले का खुलासा कर दिया है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने बुधवार रात जारी अपनी ख़बर में कहानी झूठी होने के हिंट दे दिए थे। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि हेमंत सोनी आर्थिक तंगी का शिकार है। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी के गहने बेच दिए थे। पिता को गहने बेचने की बात पता नहीं चल जाए इसी डर से उसने नकबजनी की मनगढ़ंत कहानी रची।
पिता बाईपास सर्जरी के लिए जयपुर हैं। 27 जुलाई की रात उसका भाई भी जयपुर चला गया। इसी का फायदा उठाकर उसने झूठी कहानी रच डाली। 28 जुलाई की सुबह कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर एएसआई भानीराम मय पुलिस टीम पहुंची। हेमंत ने मामला बड़ा बताया तो थानाधिकारी नवनीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व एमओबी टीम बुलाई गई। चांस प्रिंट भी लिए गए। कहीं कुछ हाथ नहीं लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑफिस में मीटिंग ले रहे सीओ सिटी सुभाष शर्मा को आना पड़ा। यहां तक कि कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को भी बुलाना पड़ा। सीओ सहित तीन थानों की पुलिस को चोरी की घटना झूठी प्रतीत हुई। एसपी प्रीति चंद्रा व एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया भी लगातार निर्देश दे रहे थे।
पुलिस ने स्वर्णकार भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बीती रात कोई हेमंत के घर में किसी का आना-जाना नहीं हुआ।
दिनभर पुलिस जांच करती रही। हेमंत ने मुकदमा दर्ज करवाने में भी रात की 10 बजा दी।
आज पुलिस को सुनिश्चित हो गया कि नकबजनी की कहानी झूठी है। इस पर हेमंत को बुलाकर उससे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की कहानी झूठी होना स्वीकार कर लिया।
बता दें कि झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के आरोपी हेमंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मामले की जांच करने वाली नवनीत सिंह मय टीम में एएसआई भानीराम, कांस्टेबल भाब्दल अली 1524, कांस्टेबल बलवीर सिंह 1708 व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह 2004 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM