30 January 2021 10:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोर्ट रूम के बाहर तीन तलाक़ देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर जलालसर, जामसर निवासी शबाना पुत्री जान मोहम्मद ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया है कि उसने अपने पति फारूक, ससुर सफी मोहम्मद, सास खातून, जेठ रफीक खान व जेठानी फरजाना के विरुद्ध जामसर में दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा रखा है। 30 जनवरी को बीकानेर कचहरी परिसर स्थित संबंधित न्यायालय में फारूक पर आरोप पत्र पेश हुआ। यहां जैसे ही कोर्ट रूम से वे लोग बाहर निकले तो ससुर सफी मोहम्मद ने पीड़िता को गालियां देते हुए फारूक से कहा कि इसे तलाक दे दो। जिस पर आरोपी फारूक ने तीन बार तलाक बोलते हुए कहा कि उसने दूसरा निकाह पढ़ लिया है इसलिए उसे उसकी कोई जरूरत नहीं है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने कहा कि वह तो दुबई चला जाएगा, ये कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उनि रामकिशन को दी गई है। बता दें कि तीन तलाक़ पर कानून आने के बाद बीकानेर में यह चौथा मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले जेएनवीसी व कोटगेट थाने में तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज हुआ था।
RELATED ARTICLES
30 December 2020 07:36 PM