08 December 2020 11:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बैंक डकैती में नाकाम हुए गैंग के पांचवें व मुख्य बदमाश को भी बीछवाल पुलिस ने दबोच लिया है। राजगढ़ निवासी सुखबीर उर्फ सुखा पुत्र सोहनलाल जाट घटना के दिन से ही फरार हो गया था। इस दौरान सुखा इंजीनियरिंग कॉलेज में छिप गया था। जहां उसने ज़मीन में गड्ढ़ा खोदकर 16 जिंदा कारतूस छुपा दिए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर यह कारतूस बरामद कर लिए हैं। बता दें कि आरोपियों ने बैंक डकैती की योजना बनाते हुए सिरसा से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी किराए पर ली थी। जब सिरसा से श्रीगंगानगर पहुंचे तो बदमाशों ने ड्राईवर को चलती गाड़ी से उतार कर गाड़ी लूट ली थी।
लेकिन बीकानेर पहुंचे तो लूट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान केलनिया सिरसा निवासी अभय पुत्र भूपसिंह जाट, झोरडनाली सिरसा निवासी दारासिंह उर्फ दारा पुत्र मलकीत सिंह कम्बोज व रुघवाणा सिरसा निवासी किरणपाल सिंह उर्फ बाबा पुत्र राजसिंह मजबी सिख पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन तीन आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई थी। वहीं कुछ दिनों बाद विक्रम उर्फ विक्का को भी दबोच लिया गया, जिससे एक देशी पिस्टल बरामद हुई।
अब सुखा को चुरू जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मुकदमें के पांचों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन सभी से पांच देशी पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस व फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां व एएसपी पवन कुमार मीणा के निर्देशन, सीओ सदर पवन भदौरिया व थानाधिकारी मनोज शर्मा के डायरेक्टर सुपरविजन में जांच अधिकारी उनि सुमन शेखावत ने मामले की जांच की।
RELATED ARTICLES