18 January 2025 05:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नये सीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही चर्चाएं गरम कर दी हैं। शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही मीडिया को दिए एक बयान से वो चर्चा में है।
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए डॉ पुखराज साद ने कहा कि परमपिता परमेश्वर व मां भारती की कृपा से वे सीएमएचओ बन गये हैं। बात यहां तक तो ठीक थी लेकिन उत्साह उत्साह में आगे जो सीएमएचओ डॉ पुखराज ने कहा, उस बयान को लेकर अलग अलग राय आ रही है। कोई इसे हास्यास्पद बता रहा है तो कोई चापलूसी। हालांकि सीएमएचओ ने झूठ भी नहीं कहा, लेकिन उनका यह बयान एक प्रशासनिक पद की गरिमा पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाला जरूर था।
दरअसल, सीएमएचओ ने कहा कि महान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित समस्त विधायकों व बीजेपी पदाधिकारियों की मेहरबानी से उन्हें ये सीएमएचओ पद मिला है। हालांकि यह सच भी है, क्योंकि सीएमएचओ बनाने में मौजूदा सरकार के विधायकों सहित मंत्रियों आदि की भूमिका रहती है। डॉ पुखराज को सीएमएचओ पद मिलने में संघ व अर्जुनराम मेघवाल की विशेष भूमिका बताई जाती है। ऐसे में नये सीएमएचओ का अर्जुन राम मेघवाल को महान बताना तथा मेघवाल सहित विधायकों, मंत्रियों व बीजेपी पदाधिकारियों की मेहरबानी से पद मिलने की बात कहना सच ही है। हालांकि इस बयान को पद की गरिमा के खिलाफ होने के साथ साथ चापलूसी भी कहा जा रहा है।
अब सवाल यह है कि एंट्री के साथ ही मीडिया में इतनी वफादारी प्रदर्शित करने वाले सीएमएचओ आगे अपनी ड्यूटी कितनी पारदर्शिता से कर पाएंगे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM