03 October 2025 04:39 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीडब्ल्यूडी के ऑफिस के बाद अब जिला एवं सेशन न्यायालय ने रानी बाजार स्थित बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को सीज कर दिया है। मामला बैंक लोक पर किए गए इंश्योरेंस से जुड़ा है। न्यायालय ने 2022 में नोखा निवासी राजू देवी पत्नी घनश्याम को इंश्योरेंस क्लेम का भुगतान करने का आदेश दिया था। लेकिन बजाज ने यह भुगतान नहीं किया। अब जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा ने बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस का ऑफिस सीज कर दिया है। कंपनी को 6 लाख 15 हजार रूपए का भुगतान परिवादिया को करना होगा। बता दें कि बजाज को सीज करने का यह आदेश सीजेएम कोर्ट के पीठासीन अधिकारी रमेश कुमार ढ़ालिया ने दिया। वहीं जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा ने सीज की कार्रवाई की।
परिवादिया के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने बताया कि राजू देवी के पति घनश्याम ने आवास फाइनेंस से होम लोन ले रखा था। आवास ने लोन पर बजाज कंपनी की इंश्योरेंस करवाई। जब परिवादिया के पति की मृत्यु हुई तो लोन का बीमा होने के बावजूद कंपनी ने क्लेम का भुगतान नहीं किया। उधर बैंक ने मकान भी कुर्क कर दिया। अब न्यायालय की इस कार्रवाई से राहत मिलने के आसार हैं। ख़बर लिखे जाने तक सीज की कार्रवाई हो चुकी थी।
RELATED ARTICLES