09 November 2021 11:57 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम के कंट्रोल रूम इंचार्ज को सदर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला पीबीएम की एक नर्स से अश्लीलता करने से जुड़ा है। घटना बीती रात की है। जिस पर आज सुबह होते ही हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि पीबीएम कंट्रोल रूम इंचार्ज राजेश दिनकर तथा इनके अन्य साथी हर रात शराब पार्टी करते हैं। आरोप है कि बीती रात राजेश ने एक नर्सिंग युवती को फोन कर अश्लील बातें की। किसी नर्स को भी उसके पास लाने की बात कही। इसी बात को लेकर पीड़ित युवती ने आज सुबह हंगामा किया। अन्य स्टाफ भी राजेश को पीटने पर उतारू हो गए। मामला गर्माया तो राजेश ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने पहुंचकर राजेश को कमरे से बाहर निकलवाया। उसे सदर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कंट्रोल रूम में होने वाली शराब पार्टी के साथी ने बीच बचाव की कोशिश की मगर दांव उल्टा पड़ गया।
नर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि ये लोग लंबे समय से पीबीएम का माहौल खराब कर रहे हैं। सवाल यह है कि पीबीएम के कंट्रोल रूम में ही जब शराब पार्टी व स्टाफ युवतियों से अश्लीलता होगी तो संबंधित व्यवस्थाएं कैसे कंट्रोल होगी? बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी है। ख़बर लिखने तक पीड़िता को दबाने के प्रयास जारी थे। अब देखना यह है कि साख बचाने के लिए पीड़िता को दबाया जाता है या आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाती है। पीबीएम प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के स्टाफ को तुरंत एपीओ करें।
पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने कहा कि दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकतें करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
10 December 2021 11:04 AM