13 January 2022 10:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोहन कोठी की दुकान से जुड़े विवाद को लेकर हुए फायरिंग व तलवार अटैक मामले में पुलिस ने और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद किए हैं। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के अनुसार मामले में नामजद आरोपी धोबी तलाई निवासी मोहम्मद गुल पुत्र मोहम्मद ईशाक, दो पीरों के पास भाई मंजिल निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद सलीम खान पुत्र अहमद कबीर पठान तथा रामपुरा बस्ती गली नंबर 11 निवासी 30 वर्षीय अब्दुल अजीज पुत्र रहमत अली कायमखानी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है। वहीं इन आरोपियों को शरण देने वाले धोबी तलाई हाल सिने मैजिक के पीछे, चौधरी कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय अयुब अली पुत्र फत्तू खां व सबलपुरा, सीकर निवासी 40 वर्षीय फिरोज खान पुत्र वजीर खान पठान को 212 के तहत मुल्जिम माना गया है। दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। अयुब व फिरोज ने फरार आरोपियों को शरण दी थी, अपराधियों को शरण देना अपराध है।
पुलिस ने आज दो पिस्टल 7.62 एम एम , एक देशी कट्टा 315 बोर व 36 कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से एक पिस्टल व 12 कारतूस आज गिरफ्तार किए गए सलीम खान से जब्त की गई है। वहीं एक पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस मोहम्मद सदीक तथा एक देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस अमीरदीन से जब्त हुए हैं। सदीक व अमीरदीन को दो दिन पहले जोधपुर जयपुर बाईपास से गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि मोहम्मद गुल को बीकानेर से ही गिरफ्तार किया गया है। जबकि मोहम्मद सलीम व अब्दुल अजीज को भोपाल से गिरफ्तार कर लाया गया। अजीज, सलीम, सदीक व अमीरदीन चारों ही भोपाल चले गए थे। सदीक व अमीरदीन भोपाल से बीकानेर लौटे तो पुलिस ने दबोच लिया था।
मामले में अब तक कुल 15 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इनमें 11 बालिग व दो नाबालिग वारदात में शामिल रहे। वहीं दो ने शरण देकर आरोपियों का सहयोग किया। मामले में अब दो और गिरफ्तारियां हो सकती है। पुलिस तस्दीक में लगी हुई है।
इस पुलिस टीम का रहा गिरफ्तारी में रोल: गुल, सलीम व अजीज की गिरफ्तारी में एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन व आरपीएस सीओ दीपचंद सहारण व आरपीएस धरम पूनिया के निकट सुपरविजन में गठित थानाधिकारी मनोज माचरा, थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ वेदपाल, थानाधिकारी कोतवाली नवनीत सिंह, साईबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव व हैड नंदराम मय डीएसटी की विशेष भूमिका रही।
ये था पूरा मामला- 3 जनवरी को तेजकरण गहलोत व प्रकाश सोलंकी पर सोहन कोठी के सामने हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमलावरों के हाथों में तलवारें थीं, देशी कट्टा भी था। तेजकरण पर तलवार से वार किए गए, उसकी जांघों में तीन छर्रे मारे गए।
ये थी हमले के पीछे की कहानी: बता दें कि सोहनकोठी की दुकान तेजकरण के जीजा राजेश तंवर के परिवार ने वर्षों पहले किराए पर ली थी। एक साल पहले ये दुकान मोहम्मद गुल आदि को सबलेट कर दी गई। बाद में दोनों किराएदारों में ही किराए को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी वजह से 12 दिसंबर को तेजकरण आदि दुबई दरबार नाम से चलाई जा रही नॉनवेज की दुकान पर तकादे के लिए गए। जहां दोनों पक्षों में गहमागहमी हुई। तेजकरण आदि ने मोहम्मद गुल को पीटा, जिसमें वह गंभीर घायल हुआ। कोटगेट थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने तेजकरण को गिरफ्तार कर जेल भी भिजवाया। वह फायरिंग की घटना से कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।
आखिर किसकी है दुकान: विवादित दुकान अब कोटगेट थानाधिकारी के संरक्षण में आ चुकी है। एडीएम कोर्ट ने विवादित दुकान का रिसीवर कोटगेट थानाधिकारी को नियुक्त कर दिया, जिसके बाद पंचायत ने दुकान खाली करवाकर अपने कब्जे में ले ली। वहीं सोहनकोठी इस दुकान पर चल रहा केस दस साल पहले ही जीत चुकी है। डिक्री भी पास हो चुकी है। सोहन कोठी मालिकों के अनुसार वे दुकान खाली करवाने गए मगर दुकान खाली नहीं की गई, उल्टा सबलेट कर दी गई। इस पर एक मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
26 September 2020 12:02 AM