03 December 2021 10:53 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विवाह समारोह में फायरिंग करना दो व्यक्तियों को भारी पड़ गया। मामला नोखा का है। नोखा थाने के एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार रात्रि को नोखा के कृष्ण भवन में आयोजित विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी। यहां हथियार लाइसेंस धारक नरेश चौधरी ने अपनी बंदूक कन्हैयालाल सोनी को दे दी। कन्हैयालाल ने हर्ष फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद नोखा पुलिस ने कन्हैयालाल सोनी व नरेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला 25/9 आर्म्स एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट व 336 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
24 February 2023 06:01 PM