04 March 2025 03:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भ्रष्टाचार - यह शब्द किसी ज़माने में बहुत बड़ी बात हुआ करती थी, लेकिन अब यह आम बात हो गई है। हालांकि अपराध की श्रेणी में यह आज भी आता है। आम बात इसलिए कि अब भ्रष्टाचारियों की जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि हो चुकी है। ताज़ा मामला गरीब किसानों की फसल से जुड़ा है। श्रीडूंगरगढ़ का किसान इन दिनों बेहद मजबूर हो चुका है।
आरोप है कि श्रीडूंगरगढ़ के किसान घोटालेबाज भ्रष्टाचारियों के चंगुल में फंसे हुए हैं। बात मूंगफली की सरकारी खरीद से जुड़ी है। आरोप है कि ठेकेदारों द्वारा जानबूझकर तुलाई नहीं की जा रही है। हालांकि तुलाई का यह मसला पिछले कई दिनों से तूल पकड़े हुए है, लेकिन सिस्टम ने आंखें मूंदकर बैठने का मन बनाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि सरकारी खरीद हेतु ठेकेदार द्वारा जानबूझकर धीमी गति से मूंगफली की तुलाई की गई। 28 फरवरी तक तुलाई नहीं हुई तो सरकार ने तुलाई की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन से तिथि बढ़ी उस दिन से आज तक तुलाई बंद पड़ी है। 5-5 दिनों से किसान परेशान हैं। कई किसान तो ऐसे भी हैं जो 28 फरवरी से पहले ही मंडी आ चुके थे। आरोप है कि तुलाई के ठेकेदार जानबूझकर यह बदमाशी करते हैं। तुलाई ना होने से अत्यधिक परेशान किसान व्यापारियों को कम दाम में मूंगफली बेच आता है। जिसका सीधा फायदा ठेकेदार को मिलता है। क्यूंकि किसान को ऑनलाइन गिरदावरी के लिए ठेकेदार को माल खिलाना पड़ता है।
एक गणना के अनुसार सरकारी खरीद में 40 क्विंटल मूंगफली के करीब 2 लाख 80 हजार मिलते हैं। लेकिन ठेकेदार का सताया हुआ किसान मजबूरीवश व्यापारी को यही माल करीब 2 लाख रुपए में बेच देता है। बाद में चालीस हजार घर से जोड़कर ठेकेदार को 2 लाख 40 हजार रुपए देकर ऑनलाइन गिरदावरी करवाता है। तब जाकर सरकार से 2 लाख 80 हजार रुपए उसके खाते में आते हैं। यही अगर ठेकेदार समय पर तुलाई करे तो किसान को उसके हक के करीब 2 लाख 80 हजार रुपए मिल जाए। वहीं जिस किसान ने जगह के अभाव में ढ़ेरी नहीं की हो, उसके गाड़ी का खर्चा भी दो हजार रूपए प्रतिदिन के हिसाब से लगता रहता है।
श्रीडूंगरगढ़ मंडी में हो रही इस धांधली को लेकर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। मुद्दे की बात यह है कि केवल संज्ञान ही क्यूं, पूरे मामले की कमेटी द्वारा जांच करवाई जानी चाहिए ताकि सरकार पर उंगली ना उठे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले की जांच करवाता है या तुलाई शुरू करवाकर इति कर लेता है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM