14 July 2020 09:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धी कुमारी ने खिलाड़ियों के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है। दरअसल, लॉकडाउन में खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखते हुए जिला बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गासिंह शेखवात ने विधायक को सुझाव दिया था, इस पर सिद्धि कुमारी ने खिलाड़ियों को प्रोटीन पाउडर के डिब्बे भेंट किये हैं।
सिद्धी कुमारी स्वयं मातृशोक के कारण उपस्थित नहीं हो पाईं, उनकी अनुपस्थिति में दुर्गासिंह शेखावत ने सभी खिलाड़ियों को बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रोटीन पाउडर के डिब्बे प्रदान किये व सिद्धी कुमारी की तरफ से सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियमों की पालना करते हुए अनुशासन का परिचय दिया। सभी खिलाड़ियों ने सिद्धि कुमारी को धन्यवाद दिया है।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM