08 February 2025 10:27 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में छिपे बैठे नशा तस्कर को आईजी ओमप्रकाश पासवान की विशेष टीम ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान शिव मंदिर के पास, पुरानी लाइन, चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर निवासी छगनलाल पुत्र पन्नालाल ब्राह्मण के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ 15 सितंबर 2024 को श्रीगंगानगर के रावला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच समेजा कोठी थानाधिकारी को दी गई। आरोपी छगनलाल तबसे ही फरार था। हाल ही में पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ ने आरोपी पर तीन हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। रेंज स्पेशल टीम ने आरोपी को चोपड़ा बाड़ी से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली सब इंस्पेक्टर देवीलाल सहारण मय टीम में हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार 44, कांस्टेबल मुखराम 1149 व कांस्टेबल बाबूलाल डूडी 778 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
17 January 2021 12:01 AM