15 August 2025 04:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला होने की ख़बर है। मामला करणीसिंह स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम से जुड़ा है। यहां गंगा जुबली की तरफ पारीक चौक निवासी यशवर्धन पारीक पर एक युवक ने ईंट से हमला कर दिया। यशवर्धन के सिर पर ईंट की मारी गई। सूचना मिलने पर पास में ही ड्यूटी पर तैनात सीआई रमेश सर्वटा ने आरोपी युवक को डिटेन कर पुलिस को सौंपा। वहीं बेहोश यशवर्धन को अपनी गाड़ी से पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गए। पीबीएम सूत्रों के मुताबिक यशवर्धन के सिर के अंदर गंभीर चोट लगी है, सिर के अंदर की हड्डी टूटने की ख़बर है। खून भी काफी बहा है। उसके सिर का ऑपरेशन होगा। अगर घायल को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी।
दूसरी तरफ, सदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रखा है। आरोपी की पहचान मुक्ताप्रसाद निवासी विरेंद्र प्रताप के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार दोनों ही स्टूडेंट है। घायल नर्सिंग स्टूडेंट हो सकता है। विवाद किस बात पर हुआ, यह अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यशवर्धन करणीसिंह स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुआ था।
RELATED ARTICLES
18 September 2020 02:54 PM