26 June 2021 06:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आजादी के सत्तर साल बाद भी बीकानेर विकास को तरस रहा है। यहां आधारभूत सुविधा-साधनों का आज भी अभाव है। चौंकाने वाली बात यह है कि अपने आप संज्ञान लेना तो दूर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होती है। ऐसा ही हाल बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील का है। श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर जाने के लिए कोई ट्रेन ही नहीं है। समाजसेवी तोलाराम मारू के अनुसार 2009 तक बीकानेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन वाया श्रीडूंगरगढ़ चलती थी। तब रेल पटरी मीटर गेज की थी। बाद में ब्रॉड गेज लाइन शुरू हुई, जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ को यह सुविधा मिलना बंद हो गई जो आज तक पुनः शुरू नहीं की गई है। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ व इसके आसपास के बड़े क्षेत्र को इस अभाव से परेशान होना पड़ रहा है।
रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने ख़बरमंडी को बताया कि बीकानेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन वाया नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर व रतनगढ़ होते ही चलाने की मांग की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ की सामाजिक संस्थाओं, रेल सेवा संघर्ष समिति व जन जागृति मंच का एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम बीकानेर से भी संपर्क कर रहा है। डीआरएम को ज्ञापन दिया जाएगा। मारू ने बताया कि समिति के प्रयासों से कोरोना काल से पहले ही बीकानेर से इलाहबाद वाया श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़ व जयपुर की ट्रेन स्वीकृत की गई थी। मगर स्वीकृति पर अब तक अमल नहीं किया गया है। इस ट्रेन के चलने से प्रयागराज, वृंदावन, मथुरा व कानपुर की यात्रा भी आसान हो सकेगी।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
28 January 2022 04:27 PM