18 September 2025 12:37 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के स्थापना दिवस पर हर वर्ष 17 सितंबर को आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन इस बार भी विश्वभर में हुआ। देशभर में फैली तेरापंथ युवक परिषद् की 364 ईकाईयों सहित 75 देशों में परिषद् ने यह रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया। बता दें कि 17 सितंबर 1964 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की स्थापना हुई थी। इसी के उपलक्ष्य में 2012 से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव शुरू की गई। पहली ही बार में अभातेयुप ने देशभर में लगभग 97 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया था। वहीं 2014 में अभातेयुप ने एक लाख यूनिट रक्त संग्रहण का आंकड़ा पार करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद यह आंकड़ा बढ़ा।
अभातेयुप की तरफ से एमबीडीडी के बीकानेर संभाग सहयोगी विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि यह सुखद संयोग है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी इसी दिन आता है। इसे देखते हुए भाजपा भी इस बार सहयोगी रही।
विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि देर रात तक ब्लड डोनेशन के अंतिम आंकड़े प्राप्त हुए। बीकानेर जिले की 11 परिषदों के कैंपों में कुल 3024 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। गंगाशहर परिषद् ने 501, जोरावरपुरा 444, उदासर 84, कालू 100, बीकानेर 44, देशनोक 114, लूणकरणसर 142, श्रीडूंगरगढ़ 525, तोलियासर 59, मोमासर 84 व नोखा परिषद् ने 927 यूनिट रक्त संग्रहित किया। यदि बीकानेर को ग्रामीण व शहर में बांटे तो बीकानेर शहर में दो कैंप गंगाशहर व बीकानेर सिटी में आयोजित हुए, जिसमें गंगाशहर में 501 व सिटी में 44 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं ग्रामीण इलाकों में कुल 2479 लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं बीकानेर संभाग की बात करें तो यहां की 29 परिषदों ने 47 कैंप आयोजित किए। 47 कैंपों में लगभग 7000 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले में भी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में सभी स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् ईकाईयों ने यह सभी कैंप आयोजित किए। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित विधायक सिद्धी कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह आदि ने भी कैंप में शिरकत की।
RELATED ARTICLES