17 September 2020 09:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम की गंदगी का चौंकाने वाला कोरोना कनेक्शन सामने आया है। मामला पीबीएम की डी वार्ड की दीवार के पास फैली गंदगी का है। दरअसल, डी वार्ड जिसे सारी वार्ड भी कहते हैं, यहीं पर श्वास रोग, निमोनिया जैसे गंभीर मरीज भर्ती होते हैं। इसके अलावा कोरोना संदिग्ध भी यहीं भर्ती किए जाते हैं, जिन्हें पॉजिटिव आने के बाद सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट कर दिया जाता है। इसी वार्ड की दीवार के पास इतनी भयंकर गदंगी पीबीएम प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। पिछले कई दिनों से इस गदंगी के बारे में शिकायतें मिल रही थी। आज ख़बरमंडी न्यूज़ का कैमरा जब मौके पर पहुंचा तो हकीकत कैद हो गई। सूत्रों का कहना है कि पीबीएम की सफाई का ठेका आर्मोर नाम की कंपनी के पास है। लेकिन यह कंपनी अपनी जिम्मेदारी का 25 प्रतिशत भी नहीं निभाती। तो वहीं अधिकारियों की जानकारी में भी सारे हालात हैं मगर वे मौन व्रत धारण कर बैठे हैं। सफाई व्यवस्था की यह नाकामी ना सिर्फ पीबीएम की प्रतिष्ठा पर कालिख पोत रही है बल्कि मरीजों के साथ अन्याय कर रही है। बदलते मौसम में कहीं ऐसा ना हो कि ये गंदगी कोरोना के साथ साथ डेंगू-मलेरिया का खतरा पैदा कर दे। एक तरफ कोरोना ने जनजीवन तबाह कर रखा है, इसके ऊपर सफाई ठेकेदार की यह कामचोरी डराने लगी है। उल्लेखनीय है कि कंपनी के प्रबंधन तक लगातार पीबीएम की बिगड़ी सफाई व्यवस्था के वीडियो पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना काम किए पैसे कमाने की मानसिकता वाली कंपनी कोई एक्शन नहीं लेती। जबकि अनुबंध के अनुसार सफाई व्यवस्था की नाकामी ही कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के लिए काफी है। पीबीएम के इस सबसे बड़े मुद्दे पर सक्षम अधिकारियों को एक्शन लेते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए, अन्यथा पीबीएम का सुधार असंभव हो जाएगा। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM