18 July 2025 10:44 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के कौशल्या सोनी आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता हनुमान हत्था बीकानेर निवासी राजकुमार सोनी ने नई लाइन, नोखा रोड़, गंगाशहर निवासी मोनू उर्फ महेंद्र सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी, उसके छोटे भाई पंकज व मोनू की माता के खिलाफ आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी लक्ष्मण जांगिड़ को दी गई है।
ये है मामला : 13 जुलाई को कौशल्या सोनी पत्नी घनश्याम सोनी ने गांधी चौक, नापासर स्थित अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या फांसी लगाकर की गई। अब मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
ये है आरोप : एफआईआर के अनुसार कौशल्या का विवाह 2019 में घनश्याम से हुआ। 2021 में दोनों के एक पुत्र हुआ। 20 फरवरी 2025 को मृतका की जेठूतियों का विवाह था। परिवादी के अनुसार इसी दिन आरोपी मोनू परिवादी की बड़ी पुत्री कौशल्या से मिला।
छोटी बहन आरती भी पास थी। एक ही समाज व गौत्र का होने की बात कहते हुए कौशल्या के नंबर ले लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उससे फोन पर बातें करने लग गया। एफआईआर के अनुसार 11 मार्च को कौशल्या पीहर आई थी। तब उसने अपनी छोटी बहन आरती को यह कहते हुए बोथरा कॉम्प्लेक्स तक चलने को कहा कि मोनू ने उसे वहां बुलाया है। यहां मोनू के कहने पर तीनों फ्रेंड केफे गए। यहां मोनू ने आरती को बाहर रुकने के लिए कहा। वह कौशल्या के साथ केबिन में चला गया। 35-40 मिनट बाहर निकले तो कौशल्या ने मोनू से कहा यह तुमने अच्छा नहीं किया। तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।आरोप है कि मोनू ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता। फिर कहा कि अब तुझे अपनी छोटी बहन आरती की शादी मेरे छोटे भाई पंकज से करनी होगी। तुझे भी तलाक लेकर मुझसे शादी करनी पड़ेगी।
आरोप है कि आरोपी ने उसकी बात ना मानने पर वीडियो फोटो वायरल कर बदनाम व बर्बाद करने की धमकी दी। इस पर आरती को भी पंकज से बातचीत शुरू करनी पड़ी। बाद में पंकज ने भी ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। आरोप है कि मोनू की मां ने भी फोन कर पंकज से शादी करने को कहा। कौशल्या को इतना अधिक प्रताड़ित व ब्लैकमेल किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली। परिवादी पक्ष के अनुसार जब कौशल्या ने आत्महत्या की उस समय आरोपी मोनू का वीडियो कॉल भी चालू था।
वहीं दूसरी ओर नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण जांगिड़ ने बताया कि मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद ही आरोपों की सत्यता का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
22 January 2023 01:44 PM