28 July 2021 03:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा का रीडर सतपाल सिंह व एडवोकेट ओमप्रकाश एसीबी के हत्थे चढ़ गए हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति रिश्वत राशि सहित फरार है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने इकरारनामा द्वारा कृषि भूमि खरीद रखी थी। जिसका ऑन लाइन रिकॉर्ड में खसरा नंबर व भूमि अंकन गलत था। इसके शुद्धिकरण की एवज में कनिष्ठ सहायक व रीडर सतपाल सिंह ने रिश्वत राशि की मांग की थी। ट्रेप की कार्रवाई के वक्त आरोपी सतपाल ने 18 हजार रूपए एडवोकेट ओमप्रकाश को दिलवाए। ओमप्रकाश ने यह रिश्वत राशि सीधे अन्य व्यक्ति को दिलवा दी। कार्रवाई एएसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में एसीबी पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री मय टीम ने की। ख़बर लिखने तक दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी थी। एसीबी जांच करेगी कि रीडर द्वारा अपने स्तर पर ही घूसखोरी का खेल खेला जा रहा था या इसमें किसी की मिलीभगत है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM