13 May 2021 12:07 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस पर पतंगबाजी का आनंद इस बार सौ गुना होने वाला है। जीजीवाला ग्रुप ने आखातीज पर नवदीप बीकानेरी का एक गाना लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर इस गाने ने खलबली मचा दी है। कुछ ही घंटों में लोगों की जुबान पर चढ़े इस गाने ने आखातीज यानी अक्षयतृतीया के सभी गानों को पछाड़ दिया है।
'डागळे किन्ना उड़े' टाइटल वाला यह राजस्थानी गीत नवदीप बीकानेरी ने लिखा और गाया है। गोविंद सारस्वत के जीजीवाला ग्रुप ने इसे लॉन्च किया है। वहीं महेश प्रजापत के डायरेक्शन में नवदीप बीकानेरी, गोविंद सारस्वत, सूर्या, विशाल आदि पर इसे फिल्माया गया है।
हम आपके लिए इस बेहतरीन गीत को साझा कर रहे हैं। आप सीधे जीजीवाला यूट्यूब चैनल पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। सुनें डागळे किन्ना उड़े..
RELATED ARTICLES
06 September 2021 07:55 PM