20 July 2020 10:46 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय परंपरा में वर्षपर्यंत अनेक त्योंहार आते हैं। हरियाली अमावस्या को भी इसी तरह महत्त्वपूर्ण त्योंहार माना गया है। श्रावण मास की इस अमावस के अवसर पर गंगाशहर के पाबू चौक निवासी युवा कोलायत के कावड़ लेकर आए। कावड़ लेकर आने वाले इन युवाओं का मोहल्ले वासियों ने माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इसमें मदन गोपाल सोनी, सुरेश चोपड़ा, मेघराज डागा, बिल्लु सोनी, गजेंद्र भाटी आदि शामिल थे।
RELATED ARTICLES
13 August 2025 05:41 PM