06 July 2023 11:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) भ्रूण हत्या व नवजात बेटियों को कूड़े कचरे व नालों में फेंकने के मामले में धर्मनगरी बीकानेर भी कम नहीं है। पुलिस पिछले ढ़ेर सारे मामलों में भ्रूण हत्या जैसे जघन्य पाप करने वाले हत्यारे माता पिता का पता नहीं लगा पाई थी, कि आज फिर एक नवजात का मृत भ्रूण मिल गया।
मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागणेचीजी मंदिर क्षेत्र का है। यहां स्थित अंडर ब्रिज के नीचे पटरियों के किनारे एक भ्रूण मिला। असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन के अनुसार यह एक नवजात कन्या है। अनुमान है कि दो तीन दिन पूर्व इस बच्ची ने जन्म लिया हो। नवजात के दोनों हाथ नहीं थे। अन्य अंग भी क्षत विक्षत थे। मौके पर एक ढ़ाई फीट का गड्ढ़ा और कार्टुन भी मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद मृत शव को दफ़नाया गया हो या अवांछित अथवा अवैध कन्या होने पर उसकी हत्या कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने राजकुमार खड़गावत की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
भ्रूण को मोर्चरी में रखने में असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी की भूमिका रही। बता दें कि पुलिस से प्राप्त अधिकृत सूचना के अनुसार बीकानेर पुलिस भ्रूण हत्या के 98 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM