02 October 2020 09:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 3 अक्टूबर, शनिवार को चार घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु की जा रही है। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे यह कटौती प्रभावी रहेगी।
इससे गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, नाल रोड, सहारण पैट्रोल पंप, टाटा मोटर, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एकवा, जयपुर रोड, आर.के पुरम, वेटेनरी, गोधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। ऐसे में इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को प्रेस, मोबाइल व इन्वर्टर चार्जिंग जैसे जरूरी काम पहले ही निपटा लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
15 August 2022 06:18 PM
