27 June 2020 09:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को जसरासर में युवा नेता आत्माराम तर्ड के नेतृत्व में भाजपा देहात के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ बेगाराम बाना का स्वागत किया गया।
उपस्थित बुजुर्गों एवं युवाओं ने डॉ बाना को साफा और फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महेश त्रिपाठी, मोहनलाल विश्नोई,ओमप्रकाश साठिका, लेखराम मेघवाल,रामकुमार जाखटिया, रामनिवास तर्ड, रामदयाल तर्ड, मालूराम तर्ड, धनपतराम विश्नोई,सार्दुलराम बाना, रतिराम बाना, लीछीराम तर्ड,जयकिशन विश्नोई,सुंदरलाल, धर्मेंद्र, गणेश बाना,माधुराम विश्नोई आदि बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM