13 January 2026 05:21 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अव्यवस्थाओं का पर्याय बन चुके पीबीएम अस्पताल का अब भगवान ही मालिक है। ऐसा लगता है स्वयं भगवान को ही अब पीबीएम की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। अगर पूछा जाए कि पीबीएम में व्यवस्थित क्या है तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो जवाब दे पाए। वजह, यहां कुछ भी पूरी तरह व्यवस्थित नहीं है।
मेडिकल कॉलेज की तरफ से पीबीएम में प्रवेश करते ही जो नजारा देखने को मिला, वह आप भी देखेंगे तो कह उठेंगे, यह क्या कचरा पट्टी है। दरअसल, पीबीएम हर मामले में अब कचरा पट्टी बन चुका है। जैसे भैंस के ऊपर कितना भी पाउडर लगा दो, वह गोरी नहीं हो सकती वैसे ही पीबीएम को कितना भी खूबसूरत बनाने का प्रयास कर करो, यहां के कर्मचारी इसे सुंदर बनने ही नहीं देंगे। कामचोरी और भ्रष्टाचार की वजह से पीबीएम हर मामले में कचरापट्टी बन चुका है।
यह वीडियो सोमवार शाम का है। अब बताओ, नाली का कीचड़ ऐसे कौन फैलाता है?? जहां यह कीचड़ फैला था, उससे कुछ कदम की दूरी पर यूरोलॉजी डिपार्टमेंट हैं। आसपास प्रतिदिन हजारों मरीज आते जाते हैं। यह सीधा सीधा जन स्वास्थ्य को खतरे में डालने का काम है। अब देखना यह है कि पीबीएम अधीक्षक की आंखें खुलती है, कलम चलती है या फिर बात आई गई हो जाती है।
देखते हैं जिम्मेदारी कैसे और कितनी निभाई जाती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
