25 March 2020 06:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन के दौरान आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं के लिए वाहन उपयोग की अनुमति का काम जारी है। 26 मार्च तक यह अनुमति दी जाएगी, इसके बाद सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही परमिशन मिलेगी। एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने बताया कि बीकानेर के अंदर चलने वाले वाहनों की परमिशन वह देंगी, वहीं बीकानेर से बाहर जाने व बाहर से बीकानेर आने वाले वाहनों को परमिशन आरटीओ देंगे। इसके अलावा सामान्य परमिशन एसडीएम देंगी।
चौधरी ने बताया कि अभी तक ऑनलाइन परमिशन शुरू नहीं की गई है। वहीं गाय के चारे से भरे वाहन आदि सीधे पुलिस परमिट करेंगी, जिसके लिए पर्ची होनी चाहिए। चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ देश का प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए रात-दिन लगा हुआ है वहीं आमजन अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहा है। यहां तक कि परमिशन की अनावश्यक प्रार्थनाएं भी प्रशासन तक पहुंच रही है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ आपसे अपील करता है कि हमारी ज़िन्दगी बचाने के लिए लागू किए गए इस लॉक डाउन की पालना करें, अपने घरों में रहें।
RELATED ARTICLES
29 August 2021 05:55 PM