25 September 2020 04:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार की पहली रिपोर्ट में 79 पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने 79 नये पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। बता दें कि यह आंकड़े जयपुर से बताए जा रहे हैं। वहीं माइक्रो बॉयोलोजी डिपार्टमेंट ने आज फिर अधिक आंकड़े बताए हैं। इस डिपार्टमेंट ने मार्केट में 161 के आंकड़ों की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा व प्रशासन ने मामले में डिपार्टमेंट को कई बार फटकार लगाई है, लेकिन यहां एक दो कर्मचारी ये लिस्टे चंद पैसों के लिए बेच रहे हैं। हालांकि आरोप है कि ये लिस्टें ये कर्मचारी अपने निजी व्यक्ति को बेच रहे हैं। इस पूरे मामले में प्रशासन को कोरोना प्रबंधन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज प्रशासन ने डागा मोहल्ला, एमपी कॉलोनी, बड़ा बाजार, रानी बाजार, जगमाल वेल, दियातरा, हिम्मटसर, सर्वोदय बस्ती, कोयला गली,नयी लाइन गंगाशहर,चित्रा आईस फैक्ट्री के पास, विद्या विहार स्कूल के पास, खेतेश्वर बस्ती, करनाणी मोहल्ला, पाबू चौक, शारड़ा चौक, पुरानी लाइन, मुरलीधर, बंगला नगर, चौधरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, ईदगाह बारी, रघुनाथ सर कुंआ,नत्थूसर गेट, बड़ा गणेश मंदिर, मघाराम कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, पुराना लोशनीघर, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, चौखुंटी फाटक, पुरानी गिन्नाणी, गांधी नगर, बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर रोड़, शास्त्री नगर, लक्ष्मी हेरिटेज के पीछे, सिटी कोतवाली नया कुंआ, स्वामी मोहल्ला, दीनदयाल सर्किल, बंगला नगर, ब्रह्मपुरी चौक, एमपी कॉलोनी व रानीसर बास क्षेत्र के 79 मरीज़ बताए, तो सोशल मीडिया पर 161 की लिस्ट वायरल की गई। इतना ही नहीं ये लिस्ट नाम सहित वायरल की जा रही है। जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आए मरीजों का नाम उजागर करना ही प्रतिबंधित है। बता दें कि अधिकृत सूची में से मुरलीधर व गंगाशहर क्षेत्र के पॉजिटिव अधिक हैं। इनमें मुरलीधर के 14 व गंगाशहर नयी लाइन व पुरानी लाइन के 11 हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर रोड़ बैंक ऑफ बड़ौदा से तीन पॉजिटिव हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
06 February 2022 12:19 PM
