26 November 2020 09:59 PM
क्राइम रिपोर्टर- रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन प्रहार के तहत डीएसटी ने मात्र 6 दिनों में ही ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर अपराध जगत में खलबली मचा दी है। पिछले 6 दिनों में इस टीम ने महा-प्रहार करते हुए 17 तस्करों से करीब एक करोड़ दस लाख का माल जब्त किया है। ख़ास बात यह है कि इन 17 तस्करों में पंजाब को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले मुख्य सप्लायर का छोटा भाई भी शामिल है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के डायरेक्ट सुपरविजन में काम कर जिला स्पेशल टीम ने यह सारी सफलता हासिल करने में रात-दिन एक किए हैं। अपराधियों को बोल्ड करने वाली इस ग्यारह सदस्यीय क्रिकेट टीम के प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह हैं। वहीं एक सब इंस्पेक्टर व एक एस एस आई व कांस्टेबलों सहित ड्राईवर भी शामिल है। जिले के हर थाना क्षेत्र में इनकी नज़र रहती है। ऑपरेशन प्रहार के तहत डीएसटी ने अधिकतर पंजाब के तस्करों को दबोचा। ये तस्कर पंजाब से जोधपुर जिले में मादक पदार्थ लेने आते तथा वापिस पंजाब जाकर सप्लाई करते थे। पंजाब के तस्करों पर डीएसटी के आक्रमण ने जोधपुर के मुख्य सप्लायर को बिल से बाहर निकलने को मजबूर किया और उसने अपने छोटे भाई को पंजाब में सप्लाई के लिए रवाना कर दिया।
साये की तरह पीछे लगी डीएसटी टीम ने मुख्य सप्लायर के छोटे भाई को जिले में आते ही दबोच लिया। बता दें कि आज सुबह जेएनवीसी थाना क्षेत्र में भी डीएसटी ने तीस लाख रुपए के डोडा-पोस्त व ट्रक सहित दो तस्कर काबू में किए थे। हालांकि इन तस्करों का पंजाब से संबंध नहीं बताया जा रहा। श्रीबालाजी के ये तस्कर किसी बड़े तस्कर को यह माल देने वाले थे, इसीलिए रांची से चावल के कट्टो के नीचे डोडा-पोस्त छिपाकर लाए थे। उल्लेखनीय है कि एसपी कृष्णियां की इस धुरंधर टीम ने इन छ: दिनों में 1436 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 36 लाख रूपए है। वहीं करीब 60 हज़ार एल्प्राजोनल नाम की प्रतिबंधित नशीली गोलियां पकड़ी, जो ब्लैक मार्केट में करीब 25-30 रूपए प्रति गोली की कीमत से बिकती है। इन गोलियों की कुल कीमत 15 से 18 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं ट्रोमाडोल नाम की नशीली गोली ब्लैक मार्केट में करीब 8-9 रूपए में बिकती है।
डीएसटी ने करीब एक लाख ट्रोमाडोल गोलियां पकड़ी है, जिनकी ब्लैक मार्केट में कुल कीमत करीब 8 से 9 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब पचास हजार कीमत का करीब 240 ग्राम अफीम भी पकड़ा। इन तस्करों से काले कामों में काम लिए करीब चालीस लाख कीमत के दो ट्रक, 5-6 लाख कीमत की एक कार व करीब 60 हज़ार कीमत की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। ऐसे में 17 तस्करों को करीब एक करोड़ की चपत लगाकर डीएसटी ने माफियाओं का बड़ा नुक़सान किया है। बता दें कि बीकानेर डीएसटी की नज़र केवल बीकानेर माफिया को ही नहीं बल्कि श्रीगंगानगर, पंजाब व जोधपुर के माफियाओं को भी लग गई है।
डीएसटी की इस सफलता में संबंधित थानों का भी सहयोग रहा। जिसमें बीछवाल, जामसर, नाल, जेएनवीसी व सदर शामिल है। अब डीएसटी की नज़र मुख्य सरगनाओं पर है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
18 July 2023 01:30 PM