17 November 2021 07:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। समता नगर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिन बाद युवक का शव मिला है। मृतक का नाम राधेश्याम विश्नोई बताया जा रहा है। बीछवाल थाने के एएसआई गुमानाराम के अनुसार मृतक राधेश्याम के माता पिता 5-7 दिन पहले भटिंडा चले गए थे। उसकी मां बीमार रहती है, उनके इलाज के सिलसिले में वे बाहर गए। पीछे राधेश्याम अकेला था। वह पड़ोसियों को रविवार के बाद दिखा ही नहीं। वहीं नाली में पानी भी नहीं आ रहा था। इससे पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। सुबह पड़ोसियों ने राधेश्याम के पिता को फोन कर आशंका जाहिर की। तब तक वे बीकानेर के नजदीक आ चुके थे। सुबह 11 बजे घर पहुंचे तो राधेश्याम ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से अंदर गए। कमरे का दरवाजा खोला तो राधेश्याम पंखे से फांसी झूलता मिला। शव नीला पड़ गया था तथा बदबू आने लगी थी।
एएसआई गुमानाराम ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक राधेश्याम अवसाद ग्रस्त था। वह कभी कभी 5-5 दिनों तक कमरा नहीं खोलता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
RELATED ARTICLES
15 September 2021 12:32 AM