19 November 2020 11:41 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब कलेक्टर व पीबीएम प्रशासन ने भी ख़बरमंडी न्यूज़ के सफाई से जुड़े मुद्दे की ख़बरों पर मुहर लगा दी है। पीबीएम में सफाई की ठेकेदार कंपनी आर्मोर की कामचोरी पर ख़बरमंडी न्यूज़ ने 'जागो जनता' अभियान चलाकर लगातार बदहाली के वीडियो के साथ ख़बरें प्रकाशित की थी। करोड़ों रूपए लेकर भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना रखने वाली यह कंपनी कलेक्टर नमित मेहता के रडार में भी आ गई। लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पिछले दिनों कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था। 6 नवंबर को कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के बाद कंपनी को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया। लेकिन जब 12 नवंबर को कलेक्टर ने मध्य रात्रि में औचक निरीक्षण किया तो कोविड अस्पताल के हालात शर्मनाक थे। यहां तक कि यहां दो सफाई कर्मचारी ही मौजूद मिले, जबकि कोविड अस्पताल में रात्रि के समय चार सफाई कर्मचारी रखने के निर्देश दिए गए थे।
कोविड अस्पताल में भी ऐसी लापरवाही देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई। वहीं पीबीएम के पूर्व कार्यवाहक अधीक्षक डॉ बीएल खजोटिया ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया। बता दें कि कोविड अस्पताल ही नहीं पूरे पीबीएम का यही हाल है। आज भी हमारे पास एक वीडियो आया जो आर्मोर कंपनी की कामचोरी व असक्षमता साबित कर देगा। बता दें कि पीबीएम बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, वहीं यहां राजस्थान, पंजाब व हरियाणा से मरीज़ आते हैं। ऐसे में पीबीएम में फैली गंदगी हमें हर रोज तीन राज्यों में शर्मसार करती है। लेकिन कंपनी द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाई नहीं जा रही। पीबीएम के अलग-अलग वार्डों व कोविड ब्लॉक्स के कर्मचारियों के अनुसार आर्मोर ने पीबीएम की नाक में दम कर रखा है। बदहाल सफाई व्यवस्था का खामियाजा चिकित्सा कर्मियों को उठाना पड़ रहा है। जबकि सफाई व्यवस्था इस ठेकेदार कंपनी की जिम्मेदारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि लंबे समय से लापरवाही की पराकाष्ठा पार करने वाली इस कंपनी के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन क्यों नहीं लिया जाता?? देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 August 2020 03:26 PM