08 September 2023 10:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की दृष्टि 2023 का नवंबर अमर होने वाला है। अमर इसलिए कि यहां 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। सोने पर सुहागा यह कि इस दौरान होने वाली राम कथा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से उच्चरित होगी। आयोजक रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि आश्रम द्वारा संचालित सियाराम गौशाला में इस वृहद आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। प्रचार-प्रसार अभियान से जुड़े राजकुमार किराड़ू ने बताया कि रोजाना सैकड़ों घरों तक टीम द्वारा आयोजन हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है। विगत दो दिनों में मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मोहता चौक व मूंधड़ा चौक में जनसम्पर्क किया गया। प्रचार-प्रसार समिति संयोजक कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि आज मोहता चौक संस्कृति पाटे पर श्रीसरजूदासजी महाराज का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान बाबला महाराज, राजकुमार जोशी, मनोज ओझा, घेवरचंद भदानी, आनंद भदानी, मुन्ना बिस्सा, मांगीलाल जोशी, शहंशाह जोशी, भूरसिंह इंदा, बंशीलाल बालाना, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रताप सिंह चंदेल, अंकित भारद्वाज, सूरजमालसिंह नीमराना, पंकज सिंह परमान, सूरजसिंह भदौरिया, मुरली गहलोत, राकेश सांखला एवं नारायण भाटी आदि रामभक्त शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
17 February 2021 04:40 PM