03 January 2021 02:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाबालिग से दुष्कर्म व वीडियो के दम पर शादी के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर का है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि 25 वर्षीय बाबूलाल गहलोत ने अपनी बहन के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दो माह पूर्व आरोपी की बहन पीड़िता को अपने घर ले गई थी। जहां उसका भाई बाबूलाल पहले से वहां मौजूद था। आरोपियों ने पीड़िता को चाय पिलाई, जिसके बाद पीड़िता बेहोश होने लगी। इस दौरान आरोपी बाबूलाल ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए तथा घटना का वीडियो भी बना लिया गया।
उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
पुलिस ने आरोपी बाबूलाल गहलोत व उसकी बहन के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 376 डी, 382, 506 भादंसं व 5/6,17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डीवाईएसपी सीओ सदर पवन भदौरिया कर रहे हैं। भदौरिया ने बताया कि मामला बीती रात दर्ज हुआ था, आज मेडिकल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 June 2020 09:42 PM