16 May 2024 05:48 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार से लापता 67 वर्षीय पुखराज चोरड़िया का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली थाना क्षेत्र चुड़ी बाजार निवासी पुखराज चोरड़िया बुधवार सुबह करीब दस बजे घर से निकले थे। वह किशनलाल ज्वैलर्स जाने का कहकर निकले, जो वापिस नहीं लौटे। परिजनों को किशनलाल ज्वैलर्स द्वारा बताया गया कि वह उनके शोरूम पर पहुंचे ही नहीं। बताया जा रहा कि पुखराज पहले किशनलाल ज्वैलर्स की खजांची मार्केट स्थित दुकान में काम करते थे। कुछ समय पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ तो काम पर जाना बंद हुआ। बुधवार को अचानक ही उठकर बोले कि किशनलाल ज्वैलर्स जा रहा हूं।
वह घर से निकलकर किधर गए, अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
पुखराज के पुत्र नहीं है, चार बेटियां हैं। चारों की शादी हो रखी है। अगर आपको भी पुखराज चोरड़िया कहीं दिखे हो तो परिजनों को इन नंबरों 9784949989 पर सूचना दें।
RELATED ARTICLES
24 January 2026 05:47 PM
