01 July 2025 09:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले 1-2 माह में चोरों द्वारा इस क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है। ताज़ा मामला कोचरों के चौक निवासी नवरत्न कोचर के यहां से है। नवरत्न कोचर परिवार सहित सूरत रहते हैं। पिछले दिनों बीकानेर थे, 7-8 दिन पहले ही बीकानेर से सूरत गये। पीछे से बंद घर देखकर चोरों ने घर साफ कर दिया। प्रथमदृष्टया 5-7 किलो चांदी के बर्तन व आभूषण तथा एक सोने का गहना चोरी होने की ख़बर है। पुलिस के अनुसार मकान मालिक के आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-शहरवासी परेशान, चोरों ने मचाया कोहराम: स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले डेढ़ दो माह में करीब 12-13 घरों के ताले टूट चुके हैं। पिछले दिनों बैंगाणी चौक निवासी विनोद दस्साणी के यहां लगातार दो दिन तक ताले टूटे, चोरी भी हुई। चोर सीसीटीवी में कैद हुए मगर रिजल्ट जीरो रहा। 1 व 2 जून की इस घटना के बाद 6 जून को भी इसी मोहल्ले के लूणिया परिवार के एक मकान के ताले टूटे। 7 को कोचरों के चौक में चोर पकड़ा गया, पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन 9 को फिर चोरी करने का प्रयास किया गया।
स्थानीय निवासियों की मानें तो अब तक कोचों के चौक में पांच व नाहटा मोहल्ले में 2-4 घरों के ताले तोड़े जा चुके हैं। बागड़ियां व गोलच्छा मोहल्ले में भी ताले टूटे।
-नहीं होते मुकदमें, नहीं होती कार्रवाई तो बढ़ते हैं चोरों के हौसले: बताया जा रहा है कि अधिकतर चोर नशेड़ी भी हैं, ऐसे में पुलिस उन्हें लॉकअप में डालने से ही कतराती है। जिन घरों के ताले टूटे उनमें कुछ ऐसे थे जिन्होंने मुकदमा ही दर्ज नहीं करवाया तो ऐसी भी ख़बर है कि कहीं कहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने रूचि दिखाने की जगह परिवादी को समझाने में रूचि दिखाई।
-जैन परिवार निशाने पर : चौंकाने वाली बात यह भी है कि कोतवाली क्षेत्र में अब जैन परिवार चोरों के निशाने पर है। पिछले डेढ़ दो माह में अधिकतर जैन घरों को ही निशाना बनाया गया। इसका कारण यह भी है कि जैन घरों में चोरों को धन मिलने की अधिक उम्मीद रहती हो।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
08 April 2021 02:30 PM