25 November 2024 05:32 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के कोडमदेसर भैरव मंदिर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। भैरव मंदिर से 98 बकरे चोरी हो गए हैं। यह बकरे ख़ास महत्व रखते हैं। दरअसल, यह सभी वो बकरे हैं जिन्हें अमर कर दिया गया था।
बलि प्रथा का समर्थन ना करने वाले भैरव भक्त कोडमदेसर मंदिर में बकरे चढ़ाते हैं। इन्हें अमर कर दिया जाता है। इनके कान बींध कर बाली पहना दी जाती है। ऐसे में बकरा खंडित हो जाता है। खंडित बकरे की बलि नहीं लगती। ऐसे में यह बकरे अमर हो जाते हैं। ख़ास बात यह है कि यह बकरे हमेशा के लिए भैरव बाबा की शरण में आ जाते हैं। मंदिर परिसर में ही इनके लिए बकराशाला बनाई गई है, जहां इन्हें रखा जाता है।
पुलिस के अनुसार मंदिर की तरफ अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह बकरे कब चोरी हुए यह स्पष्ट नहीं हुआ है। मंदिर की तरफ से बताया गया है कि वे लोग माह में एक बार बकरों की गिनती करते हैं। इस बार गिनती की गई तो उसमें 98 बकरे कम थे। यहां करीब चार सौ अमर बकरे बताए जा रहे हैं। अनुमान है कि चोर ने एक बार में चोरी ना करके, कई बार में 98 बकरे चुराए हों। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बकरे किसने चुराए यह जांच से ही पता चलेगा। आशंका है कि बकरे चुराने के पीछे मांस बेचने वालों का हाथ हो। जांच एएसआई भगवानाराम को दी गई है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM