03 December 2023 11:52 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इस बार चुनाव में बीकानेर की सात विधानसभाओं के 76 प्रत्याशियों में से सभी प्रत्याशियों को नापसंद करने वालों की तादाद भी बड़ी रही। वैसे तो जिन्होंने वोट नहीं दिया वे सभी इन नापसंद करने वालों की गिनती में कहे जा सकते हैं। लेकिन 14032 नागरिक ऐसे थे, जिन्होंने नापसंदगी का ठप्पा लगाया। इन्होंने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया, सभी को सिरे से खारिज करते हुए नोटा का बटन दबाया। सबसे अधिक श्रीडूंगरगढ़ के प्रत्याशियों को नापसंद किया गया। यहां के 3439 वोटर्स ने नोटा दबाया। वहीं कोलायत के 1856, लूणकरणसर के 1613, नोखा के 1753, बीकानेर पूर्व के 7125, बीकानेर पश्चिम के 1584 व खाजूवाला के 2062 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। बता दें कि अगर मतदाता को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं हो, तो वह नोटा दबाकर अपना मत दे सकता है।
RELATED ARTICLES
03 January 2021 09:59 PM
