08 August 2020 04:30 PM
-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब जैसलमेर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बाड़ेबंदी में बैठे कांग्रेसी विधायकों की स्वतंत्रता छीनने की बातों को झूठा बता रहा है। इस वीडियो में कांग्रेसी विधायक मज़े से संगीतमय महफ़िल का लुत्फ उठा रहे हैं। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही 'बेवफा यूं तेरा मुस्कुराना' कव्वाली पर विधायक दाद देते दिख रहे हैं। आमजन के दर्द से बेखबर होकर संगीत का आनंद ले रहे इन विधायकों को देखने पर भाजपा द्वारा गहलोत पर लगाए जा रहे सारे इल्ज़ाम झूठे लगेंगे। बता दें कि भाजपा लगातार बाड़ेबंदी को लेकर गहलोत पर आरोप लगाती आ रही है। गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने अपने विधायकों के फोन बंद करवा रखे हैं, उन्हें कमरों में बंद कर रखा है। यहां तक कि इन विधायकों को एक दूसरे से बात भी नहीं करने देते। भाजपाई कहते हैं कि कांग्रेसी विधायकों पर गहलोत इतना अविश्वास करते हैं कि हर वक्त हर विधायक सुरक्षाकर्मियों की देख रेख में रहता है। लेकिन यह वीडियो कहता है कि विधायक जैसलमेरी पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। वे एक दूसरे के साथ बेफ़िक्री से आनंद के मद में डूबे हैं। ऐसे में भाजपा के इल्ज़ाम सरासर ग़लत दिखलाई पड़ते हैं।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
27 September 2025 06:16 PM
16 June 2020 05:27 PM