24 July 2025 10:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस अब चोरी हुए वाहनों को पकड़ने में रूचि दिखा रही है। इसी के तहत बीकानेर की सदर पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी व वाहन चोरी जैसे अपराधों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर धर दबोचे हैं। आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर 9, गुसाईंसर बड़ा, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 35 वर्षीय मांगीलाल उर्फ राकेश पुत्र बृजलाल ब्राह्मण व हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, बीकानेर निवासी 55 वर्षीय दीपक पुत्र चोरूराम हरिजन के रूप में हुई है।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार आरोपियों से दो बोलेरो गाड़ियां बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ 32-32 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में और भी चोरियां खुलने की उम्मीद हैं। एएसपी सौरभ ने बताया कि बीकानेर पुलिस चोरी हुए वाहनों की तलाश में लगी है। सदर पुलिस की एचसी मुकेश विश्नोई मय टीम ने इन चोरियों को खोलने में कड़ी मेहनत की है।
एचसी मुकेश विश्नोई ने बताया कि दीपक के खिलाफ कोटगेट थाने में हत्या के दो व हत्या के प्रयास का एक मुकदमा भी दर्ज है। दीपक के खिलाफ कुल 32 मुकदमें दर्ज हैं। वह 8-9 माह पहले ही जेल से बाहर आया। वह अविवाहित है।
वहीं मांगीलाल उर्फ राकेश के खिलाफ लूट, चोरी व वाहन चोरी के 32 मुकदमें दर्ज हैं। वह श्रीडूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। राकेश 6-7 माह पहले ही जेल से बाहर आया। तब से वह बीकानेर के गंगाशहर इलाके में रह रहा था। दीपक की तरह राकेश का भी सामाजिक जीवन लगभग ना के बराबर है। उसने पहले लव मैरिज की थी, लेकिन अब उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने जेल से आते ही चोरी करना शुरू कर दिया। एक बोलेरो चोरी 11 मई को व दूसरी बोलेरो 13 जून को चोरी की। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर और भी चोरी की वारदातें की हैं। इनके साथ कुख्यात चोर लुटेरे जुड़े हुए हैं। दोनों आदतन अपराधी है।
सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर चोर है। आरोपी रेकी के बाद रात्रि के समय चोरी करते हैं। दोनों ही ईसीएम व मास्टर-की के जरिए मास्टर लॉक व सेंसर तोड़कर चोरी करने में माहिर हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके साथियों व अन्य चोरियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि आईजी हेमंत कुमार व एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन व एएसपी सौरभ तिवाड़ी व सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ के के डायरेक्टर सुपरविजन, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल मुकेश विश्नोई मय टीम ने कड़ी मेहनत से तीसरी गाड़ी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सफलता में टीम सदस्य कांस्टेबल अभिषेक की विशेष भूमिका रही। एएसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार मुकेश विश्नोई मय टीम ने पूर्व में थार जीप चोरी प्रकरण के खुलासे के लिए बीकानेर से जयपुर, जयपुर से अजमेर व भीलवाड़ा होते हुए चाकसू व नोएडा तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आखिर नोएडा से थार बरामद की। वहीं अब दो बोलेरो गाड़ियां भी कड़ी मेहनत से दो आरोपियों सहित पकड़ी है।
मुकेश मय टीम में कांस्टेबल अभिषेक 314, कांस्टेबल गिरधरदान 444, कांस्टेबल रामरख 930, कांस्टेबल बाबुसिंह 1775 व कांस्टेबल सुरेश 413 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM